current affairs 2019 in hindi, current gk in hindi 2019, current news in hindi, current affairs in hindi 2019 pdf, current affairs 2019 pdf, important current affairs 2019, latest current affairs 2019

Today Current Affairs & Haryana GK in Hindi & English Download

Today Current Affairs & Haryana GK in Hindi & English Download

Today Current Affair & Haryana GK | Hindi, English Download

1. The first airline of Air India to fly between Amritsar to London has been engraved with the symbol of Sikhism 'An Onkar', the aircraft will fly between Amritsar to London three days a week.
अमृतसर से लंदन के बिच उड़न भरने वाली एयर इंडिया की पहली विमान सेवा पर सिख धर्म के प्रतीक चिन्ह ‘एक ओंकार’ को उकेरा गया है, यह विमान सप्ताह में तीन दिन अमृतसर से लंदन के बिच उड़ान भरेगा|

2. In Lebanon, the opposition to taxing messages and calling on WhatsApp, Facebook Messenger increased so much that PM Saad Hariri had to resign. On 17 October, the government announced a tax on WhatsApp, Facebook Messenger for sending messages and calls, since then protests intensified in the country. The government had argued behind this tax that it would increase the income of the country surrounded by economic crisis.
लेबनान में वॉट्सऐप, फेसबुक मेसेंजर पर मेसेज और कॉलिंग पर टैक्स लगाने का विरोध इतना बढ़ा कि पीएम साद हरीरी को इस्तीफा देना पड़ा है. सरकार ने 17 अक्टूबर को वॉट्सऐप, फेसबुक मेसेंजर पर मेसेज और कॉल करने के लिए टैक्स लगाने का ऐलान किया था, तब से ही देश में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए थे. सरकार ने इस टैक्स के पीछे तर्क दिया था कि इससे आर्थिक संकट में घिरे देश की आमदनी बढ़ेगी.

3. This list includes a total of 100 CEOs including three CEOs of Indian origin. With sixth place, Shantanu Narayan of Adobe tops the CEO of Indian origin. MasterCard CEO Ajay Banga is at seventh position and Microsoft CEO Satya Nadella is at ninth position. Jensen Huang, CEO of US-based technology company Nvidia, ranks first on the list.
इस सूची में कुल 100 सीईओ शामिल हैं जिसमें भारतीय मूल के तीन सीईओ शामिल हैं. छठवें स्थान के साथ एडोबी के शांतनु नारायण भारतीय मूल के सीईओ में सबसे ऊपर हैं. मास्टर कार्ड के सीईओ अजय बंगा को सातवां और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला नौवें स्थान पर हैं. अमेरिका की प्रौद्योगिकी कंपनी एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग सूची में पहले स्थान पर हैं.

4. The Delhi Police had earlier launched 15 sharp vans and today it has increased to 15 more new vans. Delhi Police has also deployed women staff in all 15 sharp vans. Special training has been given to these policemen, who are capable to deal with any situation. They are being run in areas where the incidence of street crime is the highest.
दिल्ली पुलिस द्वारा पहले 15 प्रखर वैन लॉन्च की गई थीं और आज इसकी संख्या में बढ़ोतरी करते हुए इसमें 15 और नई वैनों को शामिल किया गया है. दिल्ली पुलिस ने सभी 15 प्रखर वैन्स में महिला स्टाफ को भी तैनात किया है. इन पुलिसकर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है, जो किसी भी हालात से निपटने के लिए सक्षम हैं. इन्हें उन इलाकों में चलाया जा रहा है, जहां स्ट्रीट क्राइम की घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं.

5. A 'Bharat-Shrestha Bharat Parv' is being organised near India Gate in Delhi. The festival is being organised by Kendriya Vidyalaya Sangathan in which 2375 participants from 25 regions will participate. 81 -81 students from every region, eight teachers, two music teachers and four art teachers will participate. In this way 95 -95 participants from each region will be involved. The confluence of literature, language and musical arts will be the main attraction in this festival.
दिल्ली स्थित इंडिया गेट के समीप ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत पर्व’ का आयोजन किया जा रहा है. यह पर्व केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें 25 क्षेत्रों के 2375 प्रतिभागी भाग लेंगे. हर क्षेत्र से 81 -81 छात्र, आठ शिक्षक, दो संगीत शिक्षक और चार कला शिक्षक भाग लेंगे. इस तरह प्रत्येक क्षेत्र से 95 -95 प्रतिभागी शामिल होंगे. इस पर्व में साहित्य, भाषा तथा संगीत कला का संगम मुख्य आकर्षण होंगे.

6. Myanmar has planned to build a new bridge over the river on the border of Manipur, India. The construction work of this bridge named Mansong will begin in December. This bridge will be built near the Tidim and Reed border towns adjacent to the existing swinging bridge. It will be a 557-foot-long and 30-foot-wide concrete two-lane bridge. This project is expected to be completed in three years.
म्यांमार द्वारा भारत के मणिपुर की सीमा पर स्थित नदी पर नया पुल बनाने की योजना बनाई गई है. मानसॉन्ग नामक इस पुल का निर्माण कार्य दिसंबर में शुरू होगा. इस पुल को मौजूदा झूलते हुए पुल से सटे तिदिम और रीड सीमावर्ती शहरों के निकट बनाया जाएगा. यह 557 फुट लंबा और 30 फुट चौड़ा कंक्रीट का दो लेन वाला पुल होगा. यह परियोजना तीन वर्ष में पूरी होने की उम्मीद है.

7. President of India Ramnath Kovind has approved the proposal to make Justice Sharad Arvind Bobde (SA Bobde) the new Chief Justice of the country. He will be sworn in as the new Chief Justice of India on 18 November. The current Chief Justice Ranjan Gogoi is retiring on 17 November 2019. Justice Bobde will be the 47th Chief Justice of India.
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (एस ए बोबडे) को देश का नया मुख्य न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. वे 18 नवंबर को भारत के नये मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. मौजूदा मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर 2019 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जस्टिस बोबडे भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश होंगे.

8. On the occasion of Bhai Dooj in Delhi, free bus service has been started for women, for which 'single journey free travel passes' will be issued to women. Women passengers will also have the option to buy tickets. For the safety of women, the Delhi government has recruited a total of 13,000 marshals and marshals will be deployed in every bus.
दिल्ली में भाई दूज के मौके पर महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की शुरुआत हो गई है जिसके लिए महिलाओं को 'सिंगल जर्नी फ्री ट्रैवल पास' जारी किए जाएंगे. महिला यात्रियों के पास टिकट खरीदने का विकल्प भी मौजूद रहेगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने कुल 13,000 मार्शलों की भर्ती की है और हर बस में मार्शल तैनात किये जायेंगे.

9. The delegation of 27 EU MPs will assess the situation in Jammu and Kashmir after repealing the provisions of Article 370. These include people from political parties of countries like UK, France, Germany, Italy, Poland, Czech Republic and Slovakia. This is the first visit of any foreign delegation after the removal of Article 370, which gave special status to Jammu and Kashmir on 05 August 2019.
यूरोपीय संघ के 27 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति का आकलन करेगा. इनमें यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पोलैंड, चेक रिपब्लिक और स्लोवाकिया जैसे देशों की पॉलिटिकल पार्टियों के लोग शामिल हैं. 05 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के हटने के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का यहां पहला दौरा है.

10. The Philippines military has shown interest in purchasing the BrahMos missiles jointly designed by India and Russia. The issue was discussed between Indian and Philippines officials during the visit of the Indian Navy's warship INS Sahyadri to the Philippines. If India gives BrahMos missiles to the Philippines, it will give a new thrust to India's Look East policy.
फिलिपींस की सेना ने भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइल को खरीदने में रुचि दिखाई है. भारतीय नेवी के युद्धपोत आईएनएस सह्याद्री के फिलिपींस दौरे के समय भारतीय और फिलिपींस अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा की गई. यदि भारत फिलिपींस को ब्रह्मोस मिसाइल देता है तो यह भारत की लुक ईस्ट पॉलिसी को नया बल प्रदान करेगा.

HARYANA GK
1. Sonu Nigam is related to which district of Haryana?
सोनू निगम का संबंध हरियाणा के किस जिले से है? 
Faridabad/फरीदाबाद

2. Who was the promoter of Satnami community?

सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे?
Saint veerabhan/संत वीरभान

3. Which Muslim festival is celebrated on the first date of Shawwal?
शव्वाल की पहली तारीख को कौनसा मुस्लिम त्यौहार मनाया जाता है?
Eid-ul-Fitr/ईद-उल फितर

4. Which district of Haryana has the lowest density of paved roads?
हरियाणा के किस जिले में पक्की सड़कों का सबसे कम घनत्व है?
Jind/जीन्द

5. In which city of Haryana was the first All India Radio Centre established?
पहले आकाशवाणी केंद्र की स्थापना हरियाणा के किस शहर में की गई थी?
Rohtak/रोहतक

Share:

Tags: current affairs 2019 in hindi, current gk in hindi 2019, current news in hindi, current affairs in hindi 2019 pdf, current affairs 2019 pdf, important current affairs 2019, latest current affairs 2019

Comments

Be the first comment.